22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मैट्रिक में 29514 व इंटर में 25450 विद्यार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

Dhanbad News: फॉर्म भरने की चल रही प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक 24 को

Dhanbad News: फॉर्म भरने की चल रही प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक 24 को

Dhanbad News: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. मैट्रिक में 29514 और इंटरमीडिएट में 25450 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. रजिस्ट्रेशन के अनुसार जिले में सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. पिछले साल की तुलना में रजिस्ट्रेशन में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि सेंटरों की संख्या भी बढ़ सकती है. हालांकि इसका निर्णय 24 नवंबर को होने वाली परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक में लिया जायेगा.

2025 में 28263 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

वर्ष 2025 में 28263 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 29514 का रजिस्ट्रेशन हुआ है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी परीक्षा फॉर्म भरते हैं, तो इस साल 1064 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

इंटर में 25063 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

इंटरमीडिएट की बात करें तो 2026 में होने वाले परीक्षा के लिए साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के लिए 25450 का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 2025 की परीक्षा में 25063 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी ने फॉर्म भरा, तो पिछले साल की तुलना में इस साल 387 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

सैंपल पेपर से तैयारी कराने का निर्देश

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संभवत: फरवरी-मार्च में हो सकती है. ऐसे में परीक्षा की तैयारी चल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शिक्षकों को विशेष कक्षाओं के साथ ही कम से कम छुट्टी लेने को कहा है. ताकि छात्र-छात्राओं को तैयारी करायी जा सके. मुख्यालय से आने वाले सैंपल पेपर से तैयारी करायी जायेगी. प्रोजेक्ट रेल परीक्षा को गंभीरता से कराने के साथ ही जहां शिक्षकों की कमी है, वहां प्रतिनियुक्ति पर पहले से ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel