वरीय संवाददाता, धनबाद.
25 मई दिन शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान होने हैं. इसमें धनबाद व गिरिडीह लोकसभा का चुनाव होना है. इसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी इवीएम को बाजार समिति में जमा किया जायेगा. इसे देखते हुए शहर में यातायात मार्ग को परिवर्तन किया जा रहा है, जो 25 मई की शाम पांच बजे से 26 मई की सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.बाजार समिति, बरवाअड्डा रिसिविंग सेंटर के कारण मार्ग में परिवर्तन :
मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले मार्ग में नो इंट्री रहेगी, जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है वे उचित पहचान एवं जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे.यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग :-
शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक से किया जायेगा. इस दौरान यात्री बसों के परिचालन के लिए निम्न मार्ग निर्धारित किये गये हैं. (1) धनबाद-बोकारो-रांची / रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहनों के लिए : करकेंद मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) सिजुआ नया मोड़ – पांडेयडीह – तेतुलमारी थाना शहीद शक्तिनाथ चौक – बिनोद बिहारी चौक तक. (2) सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहनों के लिए : इंदिरा चौक झरिया – कतरास मोड़ – केंदुआ करकेंद मोड़ / करकेंद मोड़ उपरांत रांची- बोकारो धनबाद मार्ग बिनोद बिहारी चौक तक. (3) तोपचांची होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन : किसान चौक – निरंकारी चौक – कुर्मीडीह चौक बिनोद बिहारी चौक तक. (4) गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन : धनबाद मोड़ (गोविंदपुर) तक. गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, कुर्मीडीह चौक बिनोद बिहारी चौक.बैरिकेड/बैरियर :
1. मेमको मोड़ (निरंकारी चौक जाने वाला मार्ग पर), 2. निरंकारी चौक (मेमको मोड़ जाने वाला मार्ग), 3. मेमको मोड़ (मेमको मोड़ से सिटी सेन्टर जाने वाला मार्ग)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है