गोविंदपुर.
गोविंदपुर में जीटी रोड जाम की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. बुधवार को भी जीटी रोड पर जाम लगा, इससे लोगों काे काफी परेशानी हुई. जाम का असर यहां व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. स्थिति यह हो गयी है कि लोग गोविंदपुर बाजार आने से कतराने लगे हैं. पिछले कई दिनों से गोविंदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. लोगों के काफी प्रयास के बाद भी सड़क जाम से पीछा नहीं छूट रहा है. बुधवार को शिवरात्रि पर सरकारी छुट्टी होने के बाद भी गोविंदपुर बाजार में सड़क जाम लग गया. सर्विस लेन पर अतिक्रमण, नाली निर्माण कार्य, पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने तथा साहिबगंज मोड़ के सिग्नल लाइट की टाइम सेटिंग ठीक नहीं रहने के कारण भी यहां जाम लग रहा है.विरोध में लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी से की शिकायत
इधर स्थानीय नागरिकों ने गोविंदपुर जीटी रोड चौड़ीकरण कंपनी द्वारा गोविंदपुर ऊपर बाजार के धनबाद मोड़ पर सड़क से ऊंची नाली बनाने का बुधवार को विरोध किया. लोगों ने कहा कि इससे मोड़ और संकरा हो जा रहा है. वाहनों के घूमने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है. ऊपर बाजार के व्यवसायी संदीप विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद भगत, शंभू भगत, विवेकानंद पांडे आदि ने इसकी शिकायत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से की है. इसके पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर व हाईवे इंजीनियर के साथ नागरिक समिति के पदाधिकारी के बीच विगत 3 फरवरी को हुए समझौते में 220 एमएम की जगह 100 एमएम ऊंची नाली बनाने का फैसला लिया गया था, परंतु 220 एमएम ऊंची नाली बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

