Dhanbad News : पूर्व मध्य रेल स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक बुधवार को मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता ईसीआर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की. ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन (इसीआरईयू) के पदाधिकारियों के साथ रेल हित, कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों के आदान-प्रदान किया गया. बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह एवं सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष तथा अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कर्मचारी हित से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया.
यूनियन ने उठाया मुद्दा :
यूपीएस व एनपीएस नहीं ओपीसी फिर से लागू हो, रनिंग कार्य की अवधि आठ घंटे को सख्ती से लागू किया जाए, 12 से 14 घंटे काम लेना बंद हो, ट्रैक मेंटेनर को साइकिल एलाउंस का 2017 से बकाया एरियल भुगतान आदि मुद्दे उठाये. महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी हम नियमित रूप से पदोन्नति देने, एमएसीपी प्रदान करने जैसे कर्मचारी कल्याण से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं.यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लिया गया :
महाप्रबंधक ने यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. बैठक में इसीआरईयू के अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, महासचिव मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यूनियन द्वारा बैठक के दौरान कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है