Dhanbad News: औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और खनन क्षेत्र पर होगा मंथन-
Dhanbad News: झारखंड के औद्योगिक एवं आर्थिक भविष्य को नयी दिशा देने के उद्देश्य से 13 और 14 दिसंबर को गोविंदपुर स्थित राजविलास लग्जरी रिसोर्ट में इमर्जिंग झारखंड बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) और एल्यूर सोसाइटी की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है. कार्यक्रम में आइआइटी आइएसएम धनबाद नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभायेगा जबकि डॉ शालिनी गौतम माइनिंग सेशन की कन्वेनर होंगी. गुरुवार को यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य झारखंड के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा और विचार-विमर्श करना है. अध्यक्ष अमितेश सहाय ने कहा कि कॉन्क्लेव के माध्यम से उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, खनन विशेषज्ञों, स्टार्टअप प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित होगा. इससे राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को नयी ऊर्जा मिलेगी. महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि यह आयोजन झारखंड को एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.13 दिसंबर को होगा उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन 13 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे होगा. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि आइआइटी आइएसएम के निदेशक डॉ सुकुमार मिश्र और डीजीएमएस के निदेशक उपस्थित रहेंगे. तकनीकी सत्र का संचालन डॉ शालिनी गौतम करेंगी. 14 की सुबह 10:30 बजे से शाम 6 बजे तक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं उद्योग-व्यवसाय से जुड़े सत्र होंगे. प्रेस वार्ता में एल्यूर सोसाइटी से देव जिंदल और राहुल नारंग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

