Dhanbad News: त्योहार में परेशान हुए शहरवासी
Dhanbad News: त्योहार में भी बिजली संकट ने लोगों को परेशान किया. मौसम के खराब होते ही शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. शहर में कहीं-कहीं घंटों बिजली गुल रही, तो कहीं ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग की ओर से निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी की गयी थी. लेकिन पूर्वाह्न 11.30 बजे मौसम के बदलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. वज्रपात व बारिश के थमने के बाद दोपहर करीब 2.40 बजे से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. मनईटांड़ सब स्टेशन क्षेत्र के लोग बिजली कब तक आयेगी, इसकी जानकारी के लिए बार-बार बिजली विभाग के अभियंताओं को फोन करते रहे.स्टील गेट व बाबूडीह में जले
वज्रपात और बारिश के कारण हीरापुर सब डिवीजन क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. कई इलाकों में दोपहर 1.30 बजे तक बिजली लौट आयी. लेकिन कई इलाकों में बिजली आती-जाती रही. वहीं वज्रपात के कारण दो ट्रांसफॉर्मर जल गये. बिजली आपूर्ति आपूर्ति चालू होने बाद भी लाइन नहीं आने पर लोगों ने शिकायत की. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर की जांच की गयी. जांच में पता चला कि स्टील गेट और बाबूडीह का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. दोनों ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. शाम करीब पांच बजे स्टील गेट के ट्रांसफॉर्मर को बदलने की कवायत शुरू हुई. बाबूडीह का ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

