– दुर्गा पूजा पंडाल के आस-पास तारों की जगह लगाये जा रहे हैं केबल
वरीय संवाददाता, धनबाददुर्गा पूजा से पूर्व जेबीवीएनएल की ओर से शहर में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. वर्तमान में शहर के प्रमुख पूजा पंडालों व इसके आसपास के इलाकों में बिजली के खुले तारों को की जगह केबल लगाये जा रहे हैं. ताकि पूजा के दौरान बिजली से संबंधित हादसों को रोका जा सके.बदले गये बिजली के जर्जर तार
मंगलवार को झारखंड मैदान, चीरागोड़ा, बेकारबांध, झारूडीह, स्टीलगेट, हाउसिंग कॉलोनी, जोड़ाफाटक समेत अन्य इलाकों में मेंटेनेंस का काम किया गया. इस दौरान बिजली के जर्जर हो चुके तार बदले गये और केबल लगाया गया. ऐसे में मंगलवार को सुबह से शाम तक अलग-अलग समय में घंटों बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं, मंगलवार की शाम बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में गुल हुई बिजली रात को लौटी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश शुरू हाते ही शाम के 6.30 बजे कांड्रा-धनबाद मेन लाइन में खराबी आने से विभिन्न इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. रात लगभग नौ बजे खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

