Dhanbad News: शाम में मेला देखने घर से निकला था नरेश Dhanbad News: बलियापुर के केंदुआटांड़़ निवासी भाकपा माले समर्थक नरेश रजवार (60) का निधन शुक्रवार को संदेहात्मक स्थिति में हो गया. विजयादशमी पर गुरुवार की शाम वह मेला देखने घर से निकले थे. रात भर घर नहीं लौटा. शुक्रवार की प्रातः उसे बलियापुर-झरिया रोड पर फैमिली फैशन मॉल के पास सड़क किनारे पड़ा देखा. बताया जाता है कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर परिजन उसे उठाकर घर ले गये. इस बाबत बलियापुर थाना को कोई सूचना नहीं दी गयी है. उनके परिवार में पत्नी एवं तीन पुत्रियां हैं. उनके निधन पर विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, मुखिया गणेश महतो, विजय गोराई, अधिवक्ता अमल कुमार महतो, आशीष चटर्जी ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

