22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सरकार की आमद मरहबा से गूंजा कोयलांचल

जश्न-ए-मिलाद. जगह-जगह धूमधाम से मना पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन

“सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा” के नारों से कोयलांचल शुक्रवार को गूंज उठा. इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस को ईद मिलाद-उन-नबी धूमधाम से मनाया गया. सुबह बूंदाबांदी के बावजूद लोगों की भीड़ जुलूस में देखी गयी. मजहबी झंडा और तिरंगा लिये नारे लगाते हुए लोग सड़कों पर चल रहे थे. श्रमिक चौक रांगाटांड़ के पास नौजवान कमेटी पुराना बाजार द्वारा सजाया गया भव्य मंच आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों पर कमेटी ने फूल बरसाये. फल और शरबत बांटे गये. सुरक्षा और सुविधा के लिए फर्स्ट एड, एंबुलेंस, पेयजल और यातायात व्यवस्था भी कमेटी ने की थी.

नौजवान कमेटी का 15 साल का सफर :

जवान कमेटी पुराना बाजार के संस्थापक सोहराब खान व इमरान अली ने बताया कि कमेटी ने सामाजिक कार्यों में रहते हुए अपने 15 वर्ष पूरे किया. इस साल के आयोजन का थीम ‘सेवा के 15 साल बेमिसाल’ रखा गया है. उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के संदेश सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए हैं. पैगंबर ने इंसानियत, भाईचारे, शिक्षा, क्षमा, त्याग, करुणा और देशभक्ति का पैगाम दिया.

एलइडी स्क्रीन पर हो रहा था जुलूस का प्रसारण :

कमेटी की ओर से श्रमिक चौक के पास एलइडी स्क्रीन पर जुलूस का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. जुलूस की मॉनिटरिंग ड्रोन के जरिये की जा रही थी. इस दौरान सभी कमेटी के सदस्य सुरक्षा की बागडोर संभाले हुए थे. साथ ही कमेटी के सदस्य लगातार नारे लगा रहे थे. साथ ही कमेटी ने जुलूस में शामिल लोगों पर फूल की बारिश भी की.

नेताओं और प्रशासन ने दिया भाईचारे का संदेश

नौजवान कमेटी के मंच पर झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मध्य प्रदेश के मुरैना विधायक व एआइसीसी पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर, पुलिस अधीक्षक नगर धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह, कांग्रेस नेता अशोक सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, अभिजीत राज, तबरेज खान, सरदार सोनी सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप नारनौली आदि मौजूद थे.

इनका रहा योगदान :

आयोजन को सफल बनाने में सोहराब खान, इमरान अली, फिरोज अली, परवेज खान, अफजल अंसारी, तनवीर अंसारी, सलाउद्दीन महाजन, गुलाम मुरसलीन, हिमायूं रजा, मो शहाबुद्दीन, आरजू आलम, मंजर खान, अफरोज खान, जुगनू, बबलू महाजन, टिंकू आलम, जाहिद हुसैन आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel