Dhanbad News : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांको-भूली मोड़ के मध्य एट लेन पर बड़की बौआ के समीप शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों के चालक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य सवार की हालत गंभीर है. घायल का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दोनों शव एसएनएमएमसीएच में रखे हुए हैं. बताया जाता है कि रात करीब 09:30 बजे सौरभ बेलदार पिता स्व. नारायण बेलदार तथा उसका साथी कृष्णा कुमार पिता कुलदीप चौहान एक बाइक पर सवार होकर अपने घर धनबाद की पतराकुल्ही चौहान बस्ती जा रहे थे. उसी दौरान बड़कीबौआ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर काफी जोरदार थी. तीनों बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोग और पुलिस तीनों को एसएनएमएमसीएच इलाज के लिए ले गये, जहां पतराकुल्ही के चालक सौरभ बेलदार और दूसरे बाइक के चालक को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल सौरभ के दोस्त कृष्णा बेलदार को परिजन बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गये. ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है