Dvc News : डीवीसी प्रबंधन ने रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन से रेलवे को 250 मेगावाट बिजली देने का निर्णय लिया है. इसको लेकर डीवीसी ने रेलवे के साथ 15 साल का एग्रीमेंट किया है. रेलवे बोर्ड की सहमति के बाद पूरब रेलवे मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी एवं रेलवे अधिकारियों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. आरटीपीएस रघुनाथपुर की दोनों यूनिटों से उत्पादित 250 मेगावाट बिजली रेलवे को आपूर्ति की जायेगी. इसमें 210 मेगावाट मध्य रेलवे को तथा 40 मेगावाट पश्चिमी रेलवे को आपूर्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है