Dhanbad News : बस्ताकोला स्थित गोशाला तालाब में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से मनईटांड़, दुहाटांड़ निवासी राहुल राय (25) की मौत हो गयी. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहुल का शव निकालने का प्रयास किया. जश्रसं नेता पप्पू पासवान ने तालाब से शव को निकाला. झरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. राहुल की मौत से उसके परिजनों का बुरा हाल है.
कैसे हुई घटना
: बताया जाता है कि राहुल अपने दोस्त दीपक सिंह व सागर के साथ बाइक से बस्ताकोला गोशाला घूमने गया था. वहां उन लोगों की मुलाकात दोस्त गोविंद से हुई, जो गोशाला में काम करता है. गोविंद से मिलकर उन लोगों ने धूम्रपान की. इसी दौरान राहुल नहाने की बात कहते हए गोशाला तालाब चला गया. नहाने के दौरान वह तालाब में डूबने लगा. तभी एक युवक की नजर उस पर पड़ी, तो उसने मचाया. आवाज सुनकर गोविंद, दीपक व सागर तालाब पहुंचे. तब तक राहुल पानी में डूब चुका था. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पप्पू पासवान ने तालाब में उतर कर राहुल के शव को निकाला. मृतक राहुल राय स्कॉर्पियो चालक था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है