जिले में शुक्रवार की रात पुलिस ने विशेष एंटी क्राइम जांच और ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर यह अभियान जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में संचालित किया गया. अभियान के दौरान जिले भर में कुल 1234 वाहनों की जांच की गयी, इसमें 878 दोपहिया व 356 चारपहिया वाहन शामिल थे. जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गयी. एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबाद के सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

