उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां गुटखा एवं पान मसाला पर प्रतिबंध लगा है. उन्होंने कहा धनबाद के युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया. यह रथ अगले दो सप्ताह तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को लोगों को जागरूक करेगा. उपायुक्त ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहद रूप से अभियान चलाया जायेगा. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थाना को स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र के आसपास नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. लोग नशा के कारोबार की गुप्त जानकारी पुलिस को दें. पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है