धनबाद.
डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया काे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का नया अधीक्षक बनाया गया है. वहीं अस्पताल के निवर्तमान अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया को मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. इस संबंध में शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अलावा मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज में बतौर अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉ धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण एसएनएमएमसीएच के नेत्र विभाग में प्राध्यापक के पद पर किया गया है. ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर केके लाल जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो गए हैं. इसके बाद से ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पद रिक्त था. अस्पताल के निवर्तमान अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया को प्राचार्य का प्रभार साैंपा गया था. डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करेंगे. अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

