Dhanbad News : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी को राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. वह गुरुवार की सुबह योगदान देंगी. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने यह कदम कॉलेज में जारी विवाद को समाप्त करने के लिए उठाया है. फैसले के अनुसार, डॉ शर्मिला रानी तब तक प्राचार्या के पद पर कार्य करती रहेंगी, जब तक नियमित प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो जाती है. कॉलेज का शासी निकाय नियमित प्राचार्य के लिए जल्द विज्ञापन निकालेगा. नियुक्ति साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से की जायेगी.
21 दिनों में गठित होगा नया शासी निकाय :
विवि प्रशासन ने प्रभारी प्राचार्य को अगले 21 दिनों के भीतर राजगंज कॉलेज में शासी निकाय के गठन का निर्देश दिया है. शासी निकाय की खाली सीटों को चुनाव या नामांकन के माध्यम से भरा जायेगा. इसके बाद एक बैठक आयोजित कर सदस्य सह-अपनयन (को-ऑप्ट) किया जायेगा और सात सदस्यों में से अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया जायेगा. निकाय की विस्तृत जानकारी कुलपति की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करनी होगी. नियमित प्राचार्य की नियुक्ति के लिए विज्ञापन एवं चयन प्रक्रिया भी शासी निकाय के गठन के बाद अगले दो महीने में पूरी करनी होगी. निर्देश दिया गया है कि अगर दाताओं की सूची उपलब्ध नहीं है, तो दाता सदस्य की नियुक्ति फिलहाल स्थगित रहेगी. अभी शासी निकाय में प्रभारी प्राचार्य के साथ जनप्रतिनिधि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा महतो, जिला प्रशासन की ओर एसडीएम और विवि प्रतिनिधि डॉ अमूल्य सुमन बेक शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है