वरीय संवाददाता, धनबाद
धनबाद के डॉ एनके सिंह को रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) का उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह उपलब्धि न केवल डॉ सिंह की अथक मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि झारखंड के लिए भी गर्व का क्षण है. इसे लेकर मंगलवार को बेकारबांध में आरएसएसडीआइ के सचिव डॉ अजय पटवारी ने उन्हें सम्मानित किया. डॉ एनके सिंह पिछले दो दशकों से अधिक समय से झारखंड में साक्ष्य-आधारित और रोगी-केंद्रित डायबिटीज केयर प्रदान कर रहे हैं. कई वैज्ञानिक लेख, केस रिपोर्ट और शोध कार्य प्रकाशित किये हैं. इससे क्लिनिकल प्रैक्टिस और अनुसंधान को दिशा मिली. उन्होंने युवा डॉक्टरों को प्रेरित किया और आधुनिक इलाज पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.क्या है आरएसएसडीआइ :
1972 में स्थापित आरएसएसडीआइ एशिया का सबसे बड़ा डायबिटीज संगठन है. इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त यह संस्था देशभर में डायबिटीज अनुसंधान, शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित है. यह संगठन एडवांस्ड कोर्स इन डायबिटोलॉजी संचालित करता है. शोध को प्रोत्साहित करता है और राष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से चिकित्सकों एवं शोधकर्ताओं को जोड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

