धनबाद.
कोयलांचल के पूजा पंडाल सज-धजकर तैयार हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर जगमगा उठा है. षष्ठी पूजा के दिन अधिकांश पंडालों का उद्घाटन हो चुका है. इसके साथ ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पूजा पंडाल में पहुंचने लगे हैं. पंडालों से निकलने वाली ढाक ध्वनि, घंटा ध्वनि भक्तों को पंडाल में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. सप्तमी से पूजा पंडालों में मां का भोग वितरित किया जाने लगेगा. आज पंडालों में नवपत्रिका का प्रवेश हो चुका है. सप्तमी को अल सुबह कोलाबोउ को तालाब से गाजे-बाजे के साथ पालकी में बिठाकर लाया जायेगा. उन्हें भगवान गणेश भगवान की प्रतिमा के पास आसन दिया जायेगा. कोलाबोउ की पूजा भगवान गणेश की पत्नी के रूप में की जाती है.इन पंडालों का हुआ उद्घाटन
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति कोला कुसमा ग्राम पंचायत स्टील गेट पूजा पंडाल का उद्घाटन बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भाष्कर, सेल के सीसीएसओ संजीव सिंह, डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने यहां मेला का भी उद्घाटन किया. इस बार यहां लक्ष्मी विलास पैलेस बड़ोदरा की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र है.
नवयुवक संघर्ष समिति मनईटांड़ के पूजा पंडाल का उद्घाटन समिति के सदस्यों ने किया. समिति का यह पूजा का 54वां साल है. हर साल यहां थीम बेस्ट पंडाल बनाये जाते हैं. समिति के सदस्यों के आपसी सहयोग से पंडाल बनाये जाते हैं. इस बार शोले फिल्म के सीन व किरदार पंडाल के अंदर नजर आ रहे हैं.सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी नगर निगम के पूजा पंडाल का उद्घाटन नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने किया. उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. इस बार यहां बांस के कटिंग से आकर्षक पंडाल सजाया गया है. यहां मां का मोहिनी रूप बिराजमान किया गया है.
सत्यम शिवम सुंदरम पूजा समिति झारखंड मैदान के पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा व एसडीएम ने किया. श्री सिन्हा ने सभी को पूजा की शुभकामनाएं दी. इस बार समिति की ओर से हजारों घड़ाें से पंडाल सजाया गया है. आज यहां मेला का भी उद्घाटन किया गया.श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी के पूजा पंडाल का उदघाटन कुंभनाथ सिंह, उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, विजय झा, शमीम अख्तर, विकास रंजन, शांतनु चंद्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. भक्तों को पूजा की शुभकानाएं दी. मौके पर समिति के महासचिव मुन्ना सिंह के साथ सभी सदस्गण उपस्थित थे. यहां की पूजा बहुत खास होती है. हिंदू व मुस्लिम कौम के लोग मिलकर पूजा की बागडोर संभालते हैं. यहां का सिंदूर खेला भी खास होता है. प्रतिमा विसर्जन के लिए महिलाएं भी जाती हैं.
विकास नगर शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. सोमवार को बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल यहां माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. समिति की ओर से पहली बार यहां शारदीय नवरात्र का आयोजन किया गया है. सप्तमी पूजा के दिन महिलाओं द्वारा डांडिया किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

