Dhanbad News : डोमगढ़ क्षेत्र में एफसीआइ प्रबंधन के बेदखली अभियान के खिलाफ रविवार से डोमगढ़ बचाओ मोर्चा अनिश्चित कालीन धरना देगा. भाजपा नेता व मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि एफसीआइ प्रबंधन साजिश के तहत डोमगढ क्षेत्र को खाली कराना चाहता है. डोमगढ क्षेत्र की जमीन सेल के टासरा प्रोजेक्ट को देकर उसके विस्तारीकरण का रास्ता साफ कर रहा है. हम किसी भी कीमत पर डोमगढ़ खाली नहीं करेंगे. आवासों खाली करने के आदेश को निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके पूर्व संयुक्त मोर्चा द्वारा गठित सिंदरी बचाओ संघर्ष समिति ने एफसीआइ प्रबंधन को मांग पत्र सौंपकर प्रबंधन से आश्वासन लिया था कि एफसीआइ मुख्यालय से नया आदेश आने तक डोमगढ में यथास्थिति बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस आश्वासन पर उन्हें विश्वास नहीं है. मौके पर विदेशी सिंह, दिलीप मिश्रा, सतेन्द्र सिंह, शशि शेखर पांडेय, अनिल सिंह, अजय अग्रवाल, दिनेश सिंह, रामाशीष चौबे, गंगा देवी, ज्योति देवी, सपना देवी, मोनी देवी, सीमा मंडल, सीमा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

