Dhanbad News: अगस्त से बकाया है वेतन, कैबिनेट ने दिया था भुगतान का आदेश Dhanbad News: राजस्व विभाग के कर्मचारियों की दुर्गापूजा के बाद अब दीपावली भी फीकी रहने की संभावना है क्योंकि अगस्त माह से उनका वेतन भुगतान नहीं हुआ है. कैबिनेट ने 16 अक्तूबर तक सभी राजस्व कर्मचारियों को वेतन देने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है. विभाग में 17 अक्तूबर से धनवंतरी पूजा का अवकाश है, 19 अक्तूबर रविवार और 20 अक्तूबर दीपावली का अवकाश है. कर्मचारियों का कहना है कि दुर्गापूजा बिना वेतन के बीत गयी और अब दीपावली भी फीकी रहेगी. छठ महापर्व की भी चिंता भी सता रही है. कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं कि जब कैबिनेट ने उनके वेतन मद का आवंटन जारी कर दिया है, तो उनका वेतन भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है. राजस्व कर्मचारियों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है. उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द अगस्त से बकाया वेतन भुगतान कर कर्मचारियों को आर्थिक राहत दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

