Dhanbad News : प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भौंरा चार नंबर के विस्थापितों ने पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा कांटा घर को घंटों जाम कर प्रबंधन विरोधी नारेबाज़ी की. इस दौरान कांटा घर में वजन कराने पहुंचे हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उससे कांटा घर का काम बंद रहा. बाद में प्रबंधन से सोमवार को परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कराने के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया. इस दौरान विस्थापितों का कहना था कि हमलोग पहले भौंरा 4 नंबर श्रमिक कॉलोनी में रहते थे. लेकिन भौंरा फोर ए पैच विस्तारीकरण के जद में आने से उन्हें विस्थापित कर भौंरा शहीद भगत सिंह पार्क के समीप खाली जमीन पर बसाया गया था. उस समय प्रबंधन ने विस्थापितों को हर सुविधा देने के साथ एक सामुदायिक भवन व क्लब का निर्माण करने का भरोसा दिया था. लेकिन प्रबंधन आज मुकर रहा है. प्रबंधन की इस मनमानी की जानकारी झरिया विधायक को भी दी गयी है. मौके पर करण कुमार पासवान, सोनू कुमार रजक, अभिषेक कुमार खटीक, सचिन कुमार, अभय कुमार, समीर कुमार, सोनू कुमार पासवान, मोनू कुमार रजक, सुमित कुमार, विश्वनाथ गोस्वामी, ललित यादव, अमन कुमार, सागर पासवान, राकेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

