धनबाद के समाहरणालय परिसर की हालत खुद नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. कार्यालय के पीछे के हिस्से में कई दिनों से गंदगी का अंबार जमा है. इसे न तो साफ किया गया और न ही मामले में कोई कार्रवाई हुई. यह दृश्य न केवल बदइंतजामी का प्रतीक है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी परेशानी का सबब बन चुका है. इतना ही नहीं समाहरणालय परिसर में बने पुरुष एवं महिला शौचालयों में ताले लटके हैं. इससे वहां आने-जाने वाले लोगों को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब जिला प्रशासन का मुख्यालय ही स्वच्छता के मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है