चिरकुंडा.
झारखंड क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर-15 बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद जिला टीम ने कोडरमा को पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद जिला टीम ने 20 ओवर में 275 रन बनाया. धनबाद की कप्तान ( माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की खिलाड़ी) अंकिता मौर्य ने 150 रन बना कर नाबाद रही. अनु यादव ने 25 तथा आरती सोरेन ने 14 रन बनाये. कोडरमा की सृष्टि सिन्हा ने तीन विकेट झटके. जवाबी पारी में कोडरमा की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 75 रन ही बना पायी. सृष्टि सिन्हा ने 23 रन बनाये. धनबाद की कप्तान अंकिता मौर्य ने तीन विकेट लिये. अनु यादव ने एक विकेट लिए. अंकित मौर्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अंकिता की दमदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए झारखंड क्रिकेट संघ के सदस्य सह माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी के अध्यक्ष अभिजीत घोष, सचिव दोयल घोष, पूर्व क्रिकेटर संजय यादव, प्रो दीपक सिंह, क्लब के कोच भागीरथ रजवार तथा कुंदन कुमार राज ने बधाई दी. इस बार धनबाद जिला अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की नौ खिलाड़ी शिरकत कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है