विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार देते अतिथि. Dhanbad News: 85 अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार Dhanbad News: हाजीपुर रेल मुख्यालय में शुक्रवार को जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में राजभाषा पखवारा का पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीएम ने राजभाषा विभाग को कार्यक्रम के लिए सराहना करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी. वर्ष 2024-25 के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य /सराहनीय कार्य व सहयोग करने वाले 85 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार दिया या. राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से आयोजित इस पखवारा कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सोनपुर मंडल के बेगूसराय स्टेशन को तथा रनर अप का पुरस्कार धनबाद मंडल के डाल्टनगंज स्टेशन को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

