बीसीसीएल के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी प्रबंधन उन्हें माइनिंग सरदार, ओवरमैन व सर्वेयर में पदोन्नति का मौका दे रही है. इस आलोक में उक्त तीनों पदों के लिए इच्छुक व योग्य कर्मियों से आवेदन मांगा गया है. बीसीसीएल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृत रिक्तियों को भरने के लिए आंतरिक अधिसूचना जारी की है.
क्षेत्रीय स्तर पर आवेदन की की अंतिम तिथि 30 सितंबर
बता दें कि क्षेत्रीय स्तर पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है, जबकि मुख्यालय स्तर पर आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है. अधिसूचना के मुताबिक केवल उन्हीं कर्मचारियों के आवेदन स्वीकार होंगे, जिनके पास वैध और अपरिवर्तनीय प्रमाण पत्र उपलब्ध है. भूमिगत और सतही (सर्फेस) दोनों प्रकार की खदानों के कर्मचारी आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन प्रपत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा.
आवेदन के लिए ये होंगे पात्र
माइनिंग सरदार : वैध माइनिंग सरदारशिप प्रमाण पत्र और भूमिगत खदान में अनुभवजूनियर ओवरमैन : मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय माइनिंग इंजीनियरिंग डिप्लोमा, एक वर्ष का अनुभव और डीजीएमएस का वैध प्रमाण पत्र.सर्वेयर : माइनिंग एवं माइन सर्वेयर का वैध प्रमाण पत्र तथा संबंधित अनुभव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

