सभा में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम व झरिया विधायक रागिनी सिंह,ने बाबा साहब प्रतिमा श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस के लोग संविधान को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने ही आंबेडकर का अपमान और अनादर किया था. ऐसे झूठे कांग्रेसी नेताओं को अब भाजपा बेनकाब करेगी.
बाबा साहेब की बातों को जीवन में उतारने की जरूरत
सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बाबासाहेब की एक एक बातों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन, उनके संघर्ष व विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है. अध्यक्षता तरुण राय ने की.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर राजकुमार अग्रवाल, सरोज सिंह, योगेंद्र यादव, तरुण राय, बप्पी बाउरी, ध्रुव हरि, संतोष रवानी, रामदेव शर्मा, रूपेश गुप्ता, रिंकू शर्मा, रवि मिश्रा , रामेश्वर मुखिया, पप्पू पासवान, बलराम हरि, काजू राय, अनिल शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है