22 सितंबर से लागू होने जा रही नयी जीएसटी स्लैब ने ऑटोमोबाइल बाजार की रफ्तार धीमी कर दी है. 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी जीएसटी दर की घोषणा के बाद ग्राहक इसके लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. नतीजा यह कि शो-रूम में भीड़ तो दिख रही है, मगर बुकिंग का ग्राफ जमीन पर है. इस साल विश्वकर्मा पूजा में ऑटोमोबाइल सेक्टर से 147 गाड़ियों की डिलीवरी होगी.
विश्वकर्मा पूजा की जगह नवरात्र पर नजर
हर साल विश्वकर्मा पूजा पर गाड़ियों की जमकर बुकिंग होती थी, लेकिन इस बार ग्राहक बुकिंग आगे बढ़ा रहे हैं. लोग नवरात्र और दुर्गापूजा तक इंतजार करना ज्यादा मुफीद समझ रहे हैं. शो-रूम संचालकों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार बुकिंग 20 फीसदी तक भी नहीं पहुंची है.
ऑफरों की भरमार, फिर भी नहीं हो रही बुकिंग
सभी कंपनियां जीएसटी की नयी दरों के हिसाब से आकर्षक ऑफर दे रही हैं. यहां तक कि मारुति की लोकप्रिय गाड़ी अर्टिगा, जिस पर सामान्यतः छूट नहीं मिलती, उस पर भी विशेष ऑफर दिये गये हैं. बावजूद इसके ग्राहक बुकिंग से बच रहे हैं.
डिलीवरी घटकर 20 फीसदी पर अटकी
मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस बार विश्वकर्मा पूजा पर कुल डिलीवरी मात्र 20 फीसदी ही हो पायेगी. उद्योग जगत को उम्मीद है कि जैसे ही जीएसटी लागू होगा, ग्राहकों की दुविधा खत्म होगी, नवरात्र और दुर्गापूजा में बाजार में खरीदी का माहौल लौटेगा. लिहाजा लोग नवरात की बुकिंग करा रहे हैं. पिछले साल से 20 प्रतिशत भी ऑटोमोबाइल की बुकिंग नहीं है. जबकि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां जीएसटी के छूट के अनुसार ऑफर दे रही है. बावजूद बुकिंग नहीं हो रही है.
क्या कहते हैं ऑटोमोबाइल के डीलर
22 सितंबर से जीएसटी लागू हो रही है. ग्राहक कंफ्यूज हैं. जीएसटी छूट के समतुल्य ऑफर दिया जा रहा है. इसके बावजूद ग्राहक विश्वकर्मा पूजा में बहुत कम गाड़ी खरीद रहे हैं. ग्राहकों को लग रहा है कि जीएसटी लाभ के अलावा ऑफर भी मिलेगा. जबकि यह ऑफर एक से 20 सितंबर तक के लिए ही दिया गया है. विश्वकर्मा पूजा में रिलायबल ग्रुप 75 गाड़ियों की डिलीवरी देगा. – सुनील सिंह, महाप्रबंधक रिलायबल इंडस्ट्रीज
ग्राहक तो आ रहे हैं और इंक्वायरी कर वापस लौट रहे हैं
जीएसटी को लेकर थोड़ी परेशानी है. इसके बावजूद विश्वकर्मा पूजा में धनबाद टोयटा ग्रुप 18 गाड़ियों की डिलीवरी देगा. जीएसटी छूट के समतुल्य ऑफर है. कंपनी भी जीएसटी छूट के अनुसार गाड़ी की कीमत रखी गयी है. कुछ ग्राहक तो आ रहे हैं और इंक्वायरी कर वापस लौट रहे हैं. नवरात को लेने की बात कर रहे हैं. – सुनील सिंह, महाप्रबंधक, धनबाद टोयटा
नवरात्र को लेकर बुकिंग करा रहे हैं
जीएसटी छूट को लेकर परेशानी हो रही है. नवरात्र को लेकर बुकिंग करा रहे हैं. अब तक 22 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. रिनॉल्ट की ट्राइबर की खूब डिमांड है. अगर जीएसटी 17 सितंबर से लागू होती तो विश्वकर्मा पूजा में ऑटोमोबाइल सेक्टर जबरदस्त बूम करता. – अनिमेश सावंरिया, निदेशक, रिनॉल्ट
22 सितंबर के बाद ऑटोमोबाइल बाजार बूम करेगा
कस्टमर कंफ्यूज हैं. जीएसटी छूट के समतुल्य ऑफर दिया जा रहा है. उसके बाद भी ग्राहकों का रुझान नहीं है. विश्वकर्मा पूजा में मॉडल फ्यूल ग्रुप से 60 गाड़ियों की डिलीवरी दी जायेगी. 22 सितंबर के बाद ऑटोमोबाइल बाजार बूम करेगा. अभी से लोग नवरात्र व धनतेरस को लेकर बुकिंग करा रहे हैं. – हिमांशु जैन, सेल्स ऑफिसर, मॉडल फ्यूल
नवरात्र तक 100 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी का लक्ष्य
जीएसटी के कारण विश्वकर्मा पूजा में ऑटोमोबाइल की स्थिति ठीक नहीं है. विश्वकर्मा पूजा में कुछ गाड़ियों की बुकिंग है. नवरात को लेकर 25 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. नवरात्र तक 100 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा गया है. – चंदन कुमार, सेल्स एग्जिक्यूटिव, हुंडई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

