Dhanbad Crime News, धनबाद : दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी वजह से रविवार रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल एंटी क्राइम टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विसरा चौक के पास हथियार के साथ दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, रात करीब 8:45 बजे विसरा चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया. लेकिन बाइक सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
Also Read: छठ की तैयारी बनी हादसे का सबब, देवघर में तालाब में डूबकर किशोरी की मौत
क्या है गिरफ्तार अपराधियों के नाम
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय कुमार उर्फ अभियंत (पिता व्यास भगत, साकिन – खाजूरी, थाना – गोविंदपुर, जिला – पूर्वी चंपारण, बिहार)
और दिलीप यादव (पिता राकेश प्रसाद यादव, साकिन – धुमनगर, थाना – लखनौर, जिला – पूर्वी चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है.
सोने-चांदी दुकानों की कर रहे थे रेकी
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पिछले चार-पांच दिनों से धनबाद के सोने-चांदी की दुकानों की रेकी कर रहे थे. रविवार को ज्यादातर दुकानें बंद होने के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे सके. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनके साथ चार अन्य साथी भी थे, जो दूसरी बाइक से फरार हो गए.
दोनों अपराधियों के खिलाफ बिहार के कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी अजय कुमार के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं. वहीं दिलीप यादव भी मोतिहारी जिले के कई मामलों में वांछित है, जिसमें हत्या और NDPS एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं.
धनबाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी
धनबाद पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है और इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिलेभर में विशेष जांच अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके.

