22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से आकर धनबाद के सोने-चांदी की दुकानों में कर थे डकैती की तैयारी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

Dhanbad Crime News: धनबाद पुलिस ने दीपावली और छठ पर्व से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए विसरा चौक के पास दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं और सोने-चांदी की दुकानों की रेकी कर रहे थे. पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है.

Dhanbad Crime News, धनबाद : दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी वजह से रविवार रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल एंटी क्राइम टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विसरा चौक के पास हथियार के साथ दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, रात करीब 8:45 बजे विसरा चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया. लेकिन बाइक सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Also Read: छठ की तैयारी बनी हादसे का सबब, देवघर में तालाब में डूबकर किशोरी की मौत

क्या है गिरफ्तार अपराधियों के नाम

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय कुमार उर्फ अभियंत (पिता व्यास भगत, साकिन – खाजूरी, थाना – गोविंदपुर, जिला – पूर्वी चंपारण, बिहार)
और दिलीप यादव (पिता राकेश प्रसाद यादव, साकिन – धुमनगर, थाना – लखनौर, जिला – पूर्वी चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है.

सोने-चांदी दुकानों की कर रहे थे रेकी

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पिछले चार-पांच दिनों से धनबाद के सोने-चांदी की दुकानों की रेकी कर रहे थे. रविवार को ज्यादातर दुकानें बंद होने के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे सके. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनके साथ चार अन्य साथी भी थे, जो दूसरी बाइक से फरार हो गए.

दोनों अपराधियों के खिलाफ बिहार के कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मामले

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी अजय कुमार के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं. वहीं दिलीप यादव भी मोतिहारी जिले के कई मामलों में वांछित है, जिसमें हत्या और NDPS एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं.

धनबाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी

धनबाद पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है और इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिलेभर में विशेष जांच अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके.

Also Read: मिट्टी का सोंधापन और छठ के खीर की खुशबू खींची अफसरों को ग्रामीण की झोपड़ी में, साथ बैठकर खाया खरना का प्रसाद

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel