22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ की तैयारी बनी हादसे का सबब, देवघर में तालाब में डूबकर किशोरी की मौत

Deoghar Accident: देवघर जिले के मधवाडीह गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. बरतन धोने गई दो बहनें तालाब में डूब गईं, जिसमें 14 वर्षीय पीहू सिंह की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बहन आर्या का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है.

Deoghar Accident, देवघर: देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधवाडीह गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. छठ पर्व की तैयारी में तालाब पर बरतन धोने गयी दो किशोरियां पानी में डूब गईं. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. घायल किशोरी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.

बरतन साफ करने गयी थी छठ घाट उसी वक्त हो गया हादसा

मृतका की पहचान पीहू सिंह (14 वर्ष), पिता सिंटू सिंह के रूप में की गई है. वहीं उसकी बड़ी बहन आर्या सिंह (16 वर्ष) का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें सुबह लगभग आठ बजे तालाब में छठ पूजा के लिए उपयोग होने वाले बरतनों की सफाई करने गई थीं. इस दौरान फिसलकर दोनों गहरे पानी में चली गईं. शोर मचने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

Also Read: मिट्टी का सोंधापन और छठ के खीर की खुशबू खींची अफसरों को ग्रामीण की झोपड़ी में, साथ बैठकर खाया खरना का प्रसाद

पीहू को निकालने हो गयी देर इसलिए गयी जान

ग्रामीणों ने पहले आर्या को तालाब से बाहर निकाला, जबकि पीहू को निकालने में देर हो गई. परिवारवालों ने दोनों को तुरंत सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पीहू को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां पहुंचने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रभात रंजन ने पीहू को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. आर्या को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है और उसका इलाज जारी है.

मृतक अपने मामा के घर में रह रही थी

घटना की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मृतक पीहू इन दिनों अपने मामा घर में रह रही थी और वहीं से छठ की तैयारी में जुटी थी.

Also Read: झारखंड के 6 जिलों में 93 साल बाद शुरू हुआ भूमि सर्वे, विभाग के नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel