राम नारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (आरएनएसएमसीए) ब्लू की टीम अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बन गयी है. मंगलवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गये फाइनल में आरएनएसएमसीए ब्लू ने धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को चार विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने बीस ओवर में आठ विकेट पर 95 रन बनाये. आदविक यादव ने 28, आयुष राज ने 19 और आयुष कुमार गुप्ता ने 13 रन बनाये. वहीं आरएनएसएमसीए ब्लू के अनुज कुमार मुंडा ने आठ रन पर दो विकेट, अंश कुमार महतो ने 22 पर दो विकेट लिये. प्रियांशु कुमार पासवान, प्रशांत कुमार पासवान और रौनक यादव ने एक-एक विकेट लिये. इसके जवाब में आरएनएसएमसीए ब्लू ने 17.2 ओवर में छह विकेट पर 96 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया. गुरप्रीत सिंह ने 35, अनुज कुमार मुंडा ने 15, रौनक यादव ने अविजित 15 और प्रिय ने अविजित 13 रन बनाये. जबकि धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप के आयुष कुमार गुप्ता ने 22 रन पर तीन विकेट लिये. धनबाद क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग व जावेद खान ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की. मौके पर सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान, अंपायर ओपी राय व मणिशंकर झा, स्कोरर दीपक कुमार, महेश गोराई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है