Dhanbad News: तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन रामगढ़ के सिदो-कान्हू स्टेडियम, रामगढ़ कैंट में किया गया. शनिवार को तीनों कैटेगरी के फाइनल मैच खेले गये. बालक वर्ग अंडर-17 के फाइनल में धनबाद ने हजारीबाग को 4-0 से तथा अंडर-15 में धनबाद ने गिरिडीह को 3-1 से पराजित कर प्रमंडल चैंपियन बना. वहीं बालिका वर्ग के अंडर-17 में हजारीबाग ने कोडरमा को 3-0 से हरा कर विजेता बनी. मुख्य अतिथि रामगढ़ की विधायक ममता देवी, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सीडी सिंह, डीइओ नीलम कुमारी शर्मा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया.
पदाधिकारियों व शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
बालक वर्ग के अंडर 17 एवं 15 में धनबाद के विजेता बनने पर धनबाद के डीइओ अभिषेक झा, डीएसइ आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. कहा : धनबाद के बच्चों ने पूरे प्रमंडल का मान बढ़ाया है. आशा जतायी कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजेता बनकर धनबाद की टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. धनबाद का प्रतिनिधित्व तीनों वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उवि मालकेरा कर रही है. वहीं विद्यालय के प्रधान जय होरो ने छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विद्यालय के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन साल से विद्यालय परिवार सुब्रतो कप की तैयारी करा रहा था. वरीय शिक्षक उत्तम कुमार मंडल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है. खेल अनुशासन सिखाता है. आपकी जीत के लिए बधाई. टीम के प्रशिक्षक प्रदीप नियोगी के प्रशिक्षण में टीम प्रमंडल विजेता बनी.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से
टीम के साथ नोडल शिक्षक मान सिंह, पवन कुमार रॉय, प्रशांत कुमार, अशोक कुमार सिंह, सुमन कुमारी, अंजली कुमारी, अरुण कुमार रंजन तथा झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीओ अशोक कुमार पाण्डेय, दिलीप कुमार, राजू साव का सहयोग काफी सराहनीय रहा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 19 जुलाई तक रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

