27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : कैश पकड़ने से व्यवसायी परेशान, चैंबर ने जारी किया आइकार्ड व स्टिकर

आचार संहिता लागू होने के बाद नकदी की जब्ती से धनबाद के व्यापारी परेशान हैं. बाजार समिति चैंबर ने विशेष आई कार्ड व स्टिकर जारी किया है. प्रशासन से अपील भी की है.

लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है. 25 मई को धनबाद लोक सभा का चुनाव है. लिहाजा चेकपोस्ट व चौक-चौराहों पर गहन जांच शुरू हो गयी है. हर दिन चेक पोस्ट व चौक-चौराहों पर जांच के दौरान भारी मात्रा में कैश पकड़े जाने से व्यवसायी वर्ग काफी परेशान है.

व्यवसायियों का कैश न पकड़े प्रशासन, चैं‍बर ने की वैकल्पिक व्यवस्था

बाजार समिति चैंबर ने बुधवार को आपात बैठक कर कैश पकड़ाने के मामले पर चर्चा की. व्यवसायियों के कैश पकड़े जाने के मामले को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की गयी है. बाजार समिति चैंबर के सभी व्यवसायियों का फोटो के साथ आई कार्ड बनाया गया है. इसके अलावा फोर व्हीलर व टू व्हीलर गाड़ी पर लगाने के लिए चैंबर का स्टिकर भी जारी किया गया.

चेकिंग के दौरान व्यवसायियों को हो रही है परेशानी

बाजार समिति चैंबर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बाजार समिति में हर दिन लाखों का कारोबार होता है. बाजार समिति में रात नौ बजे तक व्यवसाय होता है. व्यवसायियों के पास कैश रहता है. दूसरे दिन व्यवसायी बैंक में कैश जमा करते हैं. दुकान बंद करके घर जाने के क्रम में रास्ते में चेकिंग के दौरान कैश पकड़ा जा रहा है. कागजी कार्रवाई में व्यवसायियों को काफी समय लग रहा है. इसलिए सभी व्यवसायियों के लिए चैंबर की ओर से आई कार्ड व गाड़ी के लिए स्टिकर जारी किया गया है. इसमें चैंबर अध्यक्ष व सचिव के हस्ताक्षर भी हैं.

  • बाजार समिति चैंबर की आपात बैठक में प्रशासन से मिलने का लिया गया निर्णय
  • शुक्रवार को प्रशासन से मिलकर आई कार्ड दिखाने वाले बाजार समिति के व्यवसायियों को परेशान नहीं करने का आग्रह करेगा चैंबर
  • 6 जून तक गोदामों व दुकानों में संपादित होंगे चुनावी कार्य
  • बाजार समिति के दुकानदारों ने माल मंगाना बंद किया
  • चैंबर ने प्रशासन से ईद व रामनवमी के बाद गोदाम व दुकान लेने का किया आग्रह

आई कार्ड दिखाने वाले व्यापारियों को न किया जाए परेशान

चैंबर प्रशासन से आग्रह करेगा कि बाजार समिति के व्यवसायी आई कार्ड दिखाते हैं, तो उन्हें परेशान नहीं किया जाये. इस संबंध में शुक्रवार को धनबाद जिला प्रशासन के अधिकारी से चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. आई कार्ड दिखाने पर व्यवसायियों को तंग नहीं करने का आग्रह करेगा.

Also Read : झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो जिलों से जब्त किए 36,56,900 रुपए

इधर, 7 वेयर हाउस व 18 दुकानों को खाली करने का नोटिस

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बाजार समिति के 7 वेयर हाउस, 18 दुकानों को 3 दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस जारी किया है. बाजार समिति परिसर का भी छह जून तक अधिग्रहण किया गया है. इधर, बाजार समिति के जिन व्यवसायियों को नोटिस दिया गया है, उन्होंने बाहर की मंडियों से माल मंगाना बंद कर दिया है.

नोटिस मिलने के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की आपात बैठक

प्रशासन के नोटिस के बाद बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को आपात बैठक की. शुक्रवार को चेंबर का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलेगा. ईद व रामनवमी के बाद गोदाम व दुकानों को चुनावी कार्य में उपयोग करने का आग्रह करेगा. बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वेयर हाउस व दुकानों को खाली करने का फरमान जारी किया गया है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गयी है.

व्यवसायियों ने मंडी से माल मंगाना कर दिया बंद

लिहाजा जिन व्यवसायियों को नोटिस दिया गया है, उन लोगों ने मंडियों से माल मंगाना बंद कर दिया है. बाजार समिति परिसर का भी अधिग्रहण किया जा रहा है. इससे हमलोगों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो जायेगा. प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग व मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावाडीह में सामान रखने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया गया है, लेकिन अब तक इस पर विचार नहीं किया गया.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिले में पुलिस ने 2 वाहनों से बरामद किए 2.58 लाख रुपए

प्रशासन से मिलेगा चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

शुक्रवार को चैंबर का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा और दोनों मांगों पर विचार करने का आग्रह करेगा. बैठक में चैंबर के सचिव गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक केटसरिया, राज कुमार अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, जसविंदर सिंह, विनोद सिंघल, संजय अग्रवाल, कृष्णा कदामिया, नीरज अग्रवाल, सूरज यादव, प्रदीप सतनालिका समेत कई व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें