धनबाद में बारूद लदा ट्रक बना मौत का पहिया! वृद्ध की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

सड़क जाम करते ग्रामीण, Pic Credit- Prabhat Khabar
Dhanbad Accident: धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ पर बारूद लदे ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय शेख हैदर की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव किया और सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी रही.
Dhanbad Accident, धनबाद : धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खरखरी बस्ती के 65 वर्षीय शेख हैदर सब्जी खरीदने साइकिल से नावागढ़ मोड़ पहुंचे थे. तभी इंडियन ऑयल की आईबीपी कंपनी का बारूद लदा ट्रक उन्हें अपनी चपेट में ले गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने किया ट्रक पर पथराव
घटना की खबर फैलते ही खरखरी बस्ती के लोग भारी संख्या में घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. कुछ लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई भी की, हालांकि वह मौके से भाग निकला. स्थिति बिगड़ने की आशंका पर बाघमारा अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी तैनात रहे ताकि बारूद लदे वाहन में आग लगाने जैसी दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके.
Also Read: मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्थापना दिवस के जश्न के बीच CM हेमंत हुए भावुक, 2050 तक का बता दिया प्लान
ग्रामीणों ने नावागढ़ मोड़ को कर दिया जाम
ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर नावागढ़ मोड़ को जाम कर दिया. जाम के कारण महुदा, कतरास, बाघमारा और गोमो की ओर जाने वाली मुख्य सड़क घंटों प्रभावित रही, जिससे राहगीरों और व्यापारियों को भारी असुविधा हुई. स्थानीय लोग बताते हैं कि नावागढ़ मोड़ पर सड़क किनारे दर्जनों सब्जी विक्रेता दिनभर रुकने के कारण अक्सर जाम बन जाता है और यही अव्यवस्था बार-बार दुर्घटनाओं को जन्म देती है.
ग्रामीणों की क्या थी मांग
घटना की जानकारी पाते ही बाघमारा अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत शुरू की. ग्रामीण मृतक के आश्रित को कंपनी से मुआवजा दिलाने, दुर्घटना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ाई से लागू करने की मांग पर अड़े थे. इसलिए अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बातचीत लंबे समय तक जारी थी.
Also Read: अब ट्रैक्टर की ट्रॉली भी होगी रजिस्टर! झारखंड परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, जानें क्या होगा फायदा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




