Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने रणधीर वर्मा चौक स्थित निबंधन कार्यालय का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने नये भवन निर्माण कार्य, वेटिंग एरिया, कार्यालय, रिकॉर्ड रूम समेत पूरे परिसर का मुआयना किया. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बताया गया है कि राज्य के छह जिलों में मॉडर्न रजिस्ट्री ऑफिस बनना है, जिसमें आमजनों को बेहतर सुविधाएं मिले. लोगों को आसानी से और त्वरित गति से जमीन की रजिस्ट्री का मौका मिले. साथ ही साथ, निबंधन विभाग द्वारा त्वरित तथा पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की सुविधा अतिरिक्त शुल्क पर उपलब्ध करायी जायेगी. इसे ध्यान में रखते हुए एक अलग से डेडिकेटेड कमरे का निर्माण कराया जाना है. इसके साथ ही, कार्यालय परिसर में वेटिंग एरिया का निर्माण कराया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि जो दो नये भवन है, उसको प्रॉपर डेवलप करें ताकि आम जन उसमें आराम से वेट कर सके. डीड राईटर्स को काम करने में सुविधा हो और साथ ही साथ ऑफिस का काम क्रमवार सही तरीके से हो. मौके पर रजिस्ट्रार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
नये रिकॉर्ड रूम का लिया जायजा
उपायुक्त आदित्य रंजन ने नये रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नये रिकॉर्ड रूम की स्थिति बहुत अच्छी है. पुराना रिकॉर्ड रूम ज़्यादा पुराना हो गया है. कोशिश होगी कि एक बार में रजिस्ट्री ऑफिस इन दोनों नये भवनों में शिफ़्ट हो जाये, तो पुराने भवन की मरम्मत कराने में आसानी होगी, ताकि एक उत्कृष्ट रजिस्ट्री ऑफिस धनबाद को मिले, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

