वरीय संवाददाता, धनबाद.
जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने धनबाद के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अपने प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों, जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, उनका बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया है. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में बताया है कि है कि जिला में 59037 विद्यार्थियों का अबतक बैंक खाता नहीं है. डीइओ इन बच्चों का हर हाल में खाता खुलवाने का निर्देश दिया है. धनबाद में एकेडमिक सत्र 2024-25 में 244157 छात्र नामांकित हैं. इनमें से 185120 विद्यार्थियों का अपना बैंक खाता है. निरसा में सबसे अधिक 14200 विद्यार्थियों के पास खाता नहीं है. वहीं सबसे बेहतर स्थिति पूर्वी टुंडी की है. यहां सिर्फ 776 विद्यार्थियों के पास बैंक खाता नहीं है. बाघमारा में 7818, बलियापुर 4057, धनबाद में 9954, गोविंदपुर 2748, झरिया 6270, तोपचांची 5574 और टुंडी के 7440 छात्रों के पास बैंक खाता नहीं है. डीइओ ने सभी बीइइओ को कैंप लगाकर इनका खाता खुलवाने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है