19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कांग्रेस में जिलाध्यक्ष के चयन को ले मंथन तेज, धनबाद पहुंचे एआइसीसी पर्यवेक्षक

मुरैना विधायक के समक्ष 27 नेताओं ने पेश की दावेदारी, दावेदारों में अशोक सिंह, रवींद्र वर्मा, नवनीत नीरज, मदन महतो भी

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नये जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी में मंथन तेज हो गया है. इसे लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह मुरैना (मध्य प्रदेश) के विधायक दिनेश गुर्जर धनबाद पहुंचे. उनके साथ पीसीसी पर्यवेक्षक अशोक कुमार चौधरी और मो तौशिफ भी मौजूद थे. मुरैना विधायक ने विवाह भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. जिलाध्यक्ष पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी प्राप्त किये. जानकारी के अनुसार अब तक अशोक सिंह, रवींद्र वर्मा, नवनीत नीरज, मदन महतो समेत कुल 27 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है.

जमीनी स्तर पर होगी रायशुमारी

: इस दौरान पत्रकारों से विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसा नेतृत्व खोजना है, जो न केवल संगठन को मजबूत कर सके, बल्कि आम जनता के मुद्दों को लेकर हर परिस्थिति में संघर्ष करने वाला हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि दो से आठ सितंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रखंड, मंडल और ग्राम पंचायत स्तर के संगठन पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की जायेगी, ताकि जिलाध्यक्ष के रूप में एक मजबूत, सशक्त व बेहतर नेतृत्व कर्ता का चयन हो सके.

14 सितंबर को एआइसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट :

पर्यवेक्षक ने बताया कि जिले में सात दिनों तक चलने वाली इस समीक्षा यात्रा के बाद वह अपनी रिपोर्ट 14 सितंबर को एआइसीसी को सौंपेंगे. इसके बाद ही केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लेकर धनबाद जिला कांग्रेस के नये अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, सुलतान अहमद, रवींद्र वर्मा, अशोक सिंह, पंकज मिश्रा, शमशेर आलम, मदन महतो, राजेश्वर सिंह यादव, कुमार गौरव उर्फ सोनू, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव, अक्षेवर प्रसाद, दिलीप मिश्रा, सुधानशू शेखर झा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आज धनबाद नगर, करकेंद व भूली में बैठक :

सात दिवसीय दौरे के दूसरे दिन तीन सितंबर को धनबाद नगर, पुटकी, करकेंद्र व भूली में बैठक करेंगे. चार को गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, पांच को निरसा, चिरकुंडा, मैथन, छह को कलियासोल, बलियापुर, सिंदरी, सात को तोपचांची, बाघमारा, कतरास व आठ सितंबर को झरिया नगर एवं प्रखंड कांग्रेस की संयुक्त बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel