10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सदर अस्पताल के बगल में खाली जमीन पर बनेगी ओपीडी बिल्डिंग

किचन की बिल्डिंग होगी अपग्रेड, कोर्ट रोड से अस्पताल तक एप्रोच रोड का होगा निर्माण

सदर अस्पताल के बगल में स्थित खाली जमीन पर ओपीडी का निर्माण किया जायेगा. बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सदर अस्पताल की ओपीडी इसमें शिफ्ट कर दी जायेगी. इसके अलावा अस्पताल परिसर में स्थित किचन को अपग्रेड किया जायेगा. वहीं कोर्ट रोड से अस्पताल आने वाली एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेगा. मंगलवार को प्रस्तावित प्लान के अनुसार नये भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थानों का उपायुक्त आदित्य रंजन ने भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार होने वाले भवन निर्माण कार्य व बिना इस्तेमाल वाले पुराने भवन के अतिक्रमण को खाली करा तोड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग निर्माण, सदर अस्पताल में एक तल बढ़ाने, प्रतीक्षालय निर्माण, पेयजल की व्यवस्था करने, एमटीसी वार्ड का निर्माण करने, संचालित डायलिसिस केंद्र में एक तल और बढ़ाने, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा जांच घर का निर्माण करने, प्रशिक्षण केंद्र निर्माण के लिए स्थान का चयन करने के साथ सभी आधारभूत संरचना के लिए निर्देश दिये. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव प्रसाद, भवन प्रमंडल से सहायक अभियंता, डीएमएफटी की टीम समेत अन्य मौजूद थे.

14 करोड़ की लागत से होना है अस्पताल परिसर में नये भवनों का निर्माण

बता दें कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन योजना के तहत सदर अस्पताल के उन्नयन के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 14 करोड़, 47 लाख 56 हजार 900 रुपये स्वीकृत किया है. इस राशि से सदर अस्पताल समेत परिसर में विभिन्न विभागों के लिये नये भवनों का निर्माण किया जायेगा. साथ ही मरीजों के लिए संसाधनों को विकसित करने का कार्य होगा. बता दें कि वर्तमान में सदर अस्पताल में जी प्लस वन बिल्डिंग उपलब्ध है. जगह के अभाव में कई विभागों को अबतक शुरू नहीं किया जा सका है. अस्पताल में दूसरे तल का निर्माण होने से विभिन्न विभागों में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो जायेगा. इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मरीजों को लाभ होगा.

अस्पताल में होने वाले कार्य

सदर अस्पताल के दूसरे तल का निर्माण, पब्लिक टायलेट व लॉड्री ब्लॉक, सिविल सर्जन कार्यालय, डॉक्टर्स फ्लैट टू, डॉक्टर्स फ्लैट थ्री-ए, डॉक्टर्स फ्लैट थ्री-बी, डब्ल्यूएचओ ऑफिस, फूड एंड कंट्रोल डिपार्टमेंट, लैबोरेटरी, टीबी हॉस्पिटल, स्टाफ क्वार्टर, सिंगल स्टोरी स्ट्रक्चर, पोस्टमार्टम हाउस, आयुष ऑफिस, आरसीएच स्टोर, टेंपल, ट्रांसफॉर्मर व साइट डेवलपमेंट बेस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel