धनबाद.
ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है. दिन में जहां प्लेटफॉर्म खाली दिख रहा है, वहीं शाम होते ही भीड़ की स्थिति यह रहती है कि प्लेटफाॅर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. गुरुवार को भी ऐसा ही नजारा दिखा. गुरुवार की दोपहर 1.20 बजे अचानक अनाउंसमेंट की गयी कि प्लेटफॉर्म संख्या दो पर कुंभ स्पेशल ट्रेन आने वाली है. 1.42 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया. यह ट्रेन आसनसोल होते हुए धनबाद पहुंची थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग ही मौजूद थे. ट्रेन में सभी सवार हो गये. इसके बाद भी ट्रेन खाली सीट के साथ रवाना हुई.शाम होते ही भीड़ का दिखा असर
शाम होते ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी. शाम छह बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन यात्रियों से भर गयी. लोग ट्रेन के आने का इंतजार करते दिखे. इसी बीच सियालदह राजधानी के आने की घोषणा की गयी. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन के लगते ही यात्री इसमें सवार होने का प्रयास करने लगे. लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने आरक्षण के बिना ट्रेन में किसी को भी चढ़ने नहीं दिया.पहले से भर कर धनबाद पहुंची पारसनाथ एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस के जाने के बाद भी सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर डटे रहे. इसी बीच पारसनाथ एक्सप्रेस के तीन नंबर पर आने की घोषणा हुई. सभी यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े रहे. सुरक्षा में तैनात जवानों ने लोगों को ट्रैक से निश्चित दूरी पर खड़ा कराया. ट्रेन करीब 8.40 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची. ट्रेन के रुकते ही लोग इसमें सवार होने लगे. आपाधापी में कई लोगों को चोटें भी आयी. जनरल कोच पूरी तरह से भरे होने के कारण ट्रेन में सवार होने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही थी. वहीं लोग स्लीपर व एसी क्लास में भी सवार हो गये. ऐसे में रिजर्वेशन कराने वाले कई लोग ट्रेन में सवार नहीं हो पाये.एसी क्लास का गेट बंद, लोगों में दिखा रोष
एसी क्लास का गेट बंद रहने से यात्रियों में रोष दिखा. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद भी गेट नहीं खोलने पर कुछ यात्रियों ने दरवाजे पर हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया. हालांकि इससे दरवाजे को नुकसान नहीं हुआ है. वहीं पहले से भरे कोच के दरवाजे पर कुछ यात्री लटक कर सफर करते दिखे.सुरक्षा जवान दिखे सख्त
आम दिनों के मुकाबले गुरुवार को सुरक्षा जवान सख्त दिखे. जनरल कोच में सीट नहीं मिलने पर एसी व स्लीपर कोच में सवार हुए लोगों को सुरक्षा जवान उतार रहे थे. इसके बाद भी रिजर्वेशन कराने वाले लोग निराश दिखे.स्पेशल ट्रेन का करें इंतजार
सुरक्षा में तैनात जवान बार-बार लोगों से स्पेशल ट्रेन का इंतजार करने का आग्रह करते दिखे. माइक से घोषणा की जा रही थी कि 10.40 बजे प्लेटफॉर्म संख्या चार से कुंभ स्पेशल ट्रेन जायेगी. एक्सप्रेस ट्रेन के एसी या स्लीपर में बिना रिजर्वेशन नहीं चढ़ें.गंगा सतलज में सवार हो गये लोग
पारसनाथ एक्सप्रेस के धनबाद से प्रस्थान करने के बाद प्लेटफाॅर्म संख्या दो से गंगा सतलज एक्सप्रेस के 9.50 बजे रवाना होने की घोषणा की गयी. इसके बाद करीब 9.20 बजे ट्रेन को प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर लगाया गया. ट्रेन के लगते ही इसमें सवार होने के लिए यात्रियों में होड़ मच गयी. जनरल से स्लीपर कोच तक में खचाखच यात्री भर गये. ट्रेन के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या चार पर स्पेशल ट्रेन लगायी गयी. कुछ ही मिनट में यह ट्रेन भी पूरी तरह फुल होकर धनबाद से रवाना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है