Dhanbad News: पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की पाथरडीह कॉलोनी में मंगलवार की रात 10 बजे नकाबपोश अपराधियों ने मनोज सिंह के क्वार्टर पर धावा बोलकर उसकी मां गिरजा देवी, पत्नी पूजा देवी, एवं उसके दो नाबालिग पुत्र व पुत्री को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर डाका डाला. अपराधियों ने मनोज सिंह की मां के गले का सोने की चेन एवं सोने का झुमका नोच लिया, जिससे मां की कान में चोट आयी. उससे खून बहने लगा. इलाज के लिए उन्हें एक नर्सिंग होम में भेजा गया है. पत्नी पूजा देवी को गहने देने के लिए धमकी देने लगे, अपराधियों ने घर के सभी समान तितर-बितर कर दिया और सोने के जेवरात की मांग करते रहे, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी, बताते हैं कि गृहस्वामी मनोज सिंह एक निजी कम्पनी में रांची में कार्यरत है, घर में मां, पत्नी देवी एवं दो बच्चे रहते हैं, सूचना मिलते ही पाथरडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन शुरू की, इस दौरान पुलिस अपराधियों के कई ठिकाने पर छापेमारी भी की, परंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, डकैती की घटना की खबर सुनकर अगल बगल के लोगों की काफी भीड़ जुट गई और लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है