Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट लिमिटेड कंपनी ब्रांच के प्रतिनिधि अमित भारती सिंह ने अपने कर्मचारी राजू रजक लोहेडीह नगरी गिरिडीह निवासी के खिलाफ कागजात में जलसाजी व धोखाधड़ी कर कंपनी का एक लाख 57 हजार 540 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का कांड अंकित कर लिया है. शिकायत में कोलाकुसमा सरायढेला निवासी अमित भारती ने कहा है कि राजू रजक हमारी कंपनी के गोमो शाखा में पिछले सात वर्षों से कार्यरत था. उसने अपनी आधिकारिक शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए अगस्त माह में कंपनी के बिल के साथ हेराफेरी कर गलत बिल बनायी और कंपनी के साथ 1,57,540 रुपये गबन कर लिया. कहा है कि राजू रजक से पूछताछ करने पर उसने जालसाजी की बात स्वीकारी और बताया कि 18 से 30 अगस्त के बीच उसने तथा निमाई चंद्र मंडल (रेडिएंट कैश मैनेजमेंट) का सीएमएस एजेंट के साथ मिलकर गबन किया है. निमाई ने भी पैसे को खर्च करने की बात स्वीकारी है. दोनों ने 15 सितंबर तक पैसे लौटाने का आश्वासन दिया था. निमाई ने अपने ने हिस्से का 57, 540 रुपये कंपनी के खाते में लौटा दिया है. लेकिन राजू ने एक लाख रुपये नहीं लौटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

