धनबाद. गया पुल नये अंडरपास का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू होगा. इसे लेकर रविवार को श्रमिक चौक के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. ऐसे में सोमवार से शहर को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है. जबकि पहले से बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत के कारण शहर का आधा ट्रैफिक गया पुल होकर गुजर रहा है. अब गया पुल अंडरपास का निर्माण शुरू होने से जाम और बढ़ने की आशंका है. यह काम करीब 18 माह चलेगा, ऐसे में शहरवासियों को लंबे समय तक जाम झेलना पड़ सकता है.
धनबाद शहर को जोड़ने वाला अहम मार्ग है गया पुल
बता दें कि गया पुल अंडरपास धनबाद शहर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. बोकारो, रांची, टाटा आने-जाने के लिए लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. राेज हजारों छोटी–बड़ी गाड़ियां यहां से गुजरती हैं. वहीं ऑटो व टोटो की अव्यवस्थित पार्किंग से परेशानी और बढ़ सकती है. श्रमिक चौक के पास ही है जिले का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां रोज हजारों खरीदार पहुंचते हैं. यहां सड़क पर बैरिकेडिंग से ट्रैफिक की समस्या बढ़ेगी.आज से शुरू होगा डिमार्केशन का काम, टूटेगा रेलवे का गोदाम
धनबाद. अंडरपास निर्माण के लिए सोमवार से डिमार्केशन का काम शुरू होगा. पूजा मंडप व रेलवे का पुराना गोदाम तोड़ा जाएगा. बॉक्स पुसिंग तकनीक के जरिए संरचना तैयार की जायेगी. रेलवे से डिजाइन का एप्रुवल मिलने के बाद अंडरपास के बॉक्स सेल का काम शुरू होगा. डिजाइन पर रेलवे ने फिर से ऑब्जर्वेशन दिया है, जिसके लिए निर्माण एजेंसी शीला कंस्ट्रक्शन से जवाब मांगा गया है.66 मीटर लंबा और नौ मीटर चौड़ा होगा नया अंडरपास
नये अंडरपास की लंबाई 66 मीटर और चौड़ाई नौ मीटर होगी. यह वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर की दूरी पर बनेगा. एक अंडरपास से वाहनों का प्रवेश और दूसरे से निकासी होगी. नये डिजाइन में भविष्य के फ्रेट कॉरिडोर की दो अतिरिक्त लाइनें भी दिखायी गयी हैं. परियोजना की कुल लागत अब संशोधित होकर लगभग 30.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसमें 5.57 करोड़ रुपये मुआवजा और यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

