13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोविंदपुर में दिवाली के बाद शुरू होगा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने टीम के साथ किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश.

गोविंदपुर.

गोविंदपुर में दिवाली के बाद से करीब पांच किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो ने अपनी टीम के साथ शनिवार को कौआबांध इलाके में जीटी रोड का निरीक्षण किया. सर्विस लेन को दुरुस्त करने तथा कार्य स्थल की घेराबंदी कार्य की भी जांच की. एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान जीटी रोड के वर्तमान दोनों मुख्य सड़क के आधे हिस्से तथा सर्विस लेन के पूरे हिस्से से वाहनों की आवाजाही होगी. इसके लिए सर्विस लेन के डिवाइडर को कौआबांध से तोड़ना शुरू कर दिया गया है. दोनों सर्विस लेन में ऐसा किया जाएगा तथा बीच में घेराबंदी कर एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा.

ट्रैफिक डीएसपी ने दिया सहयोग का आश्वासन

परियोजना निदेशक ने इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह से भी बात की. ट्रैफिक डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा. मौके पर एलपी सिंह, अजीत कुमार सिंह समेत प्राधिकरण के कई अधिकारी थे.

कौआबांध से रतनपुर तक 5.05 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनेगा

परियोजना निदेशक ने बताया कि गोविंदपुर इलाके में कौआबांध से रतनपुर तक 5.05 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. इसकी जिम्मेदारी एसपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड एवं जीत एशिया प्राइवेट लिमिटेड को संयुक्त रूप से दी गयी है. 329 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होगा . यह काम ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य है. कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण से यहां जाम की समस्या का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel