कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को धनबाद के लाहबनी धैया में हुई बैठक की अध्यक्षता धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने की. इसमें धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है. यही कारण है कि बाबा साहब का संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने छह मई की सुबह छह बजे पुटकी प्रभु चौक से राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली में रांची चलने का आह्वान किया गया. कहा कि धनबाद में भी जिला स्तरीय संविधान बचाव रैली नौ मई को निरीक्षण भवन परिसर में आयोजित की जायेगी. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो, पर्यवेक्षक मनोज सिंह, नागेंद्र सिंह, बसंत चौधरी, अनिल झा, अंजनी कुमारी, मीना देवी, मोहन कुमार, भोला चौधरी, प्रवीण कुमार, जितेंद्र सिंह, राजू गोप, दिलीप कुमार प्रसाद, राजेश राय, संजय ठाकुर, सागर तुरी, शारदा भगत, विक्रम राय, मोती गोप व मीठू राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी