Dhanbad News: बाघमारा के घोराठी आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मामला. पुलिस कर रही जांच.
Dhanbad News: बाघमारा के घोराठी स्थित आयुष्मान हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर के सीएचओ डॉ अरविंद कुमार ने संजय पांडेय, कुणाल पांडेय व विवेकानंद पांडेय के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग, मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है. डॉ अरविंद कुमार ने शिकायत में कहा है कि घोराठी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मॉडल सेंटर बनाने के लिए शुक्रवार को एएनएम, सहिया एवं अस्पतालकर्मियों द्वारा साफ-सफाई, रंग-रोगन तथा सामानों को व्यवस्थित किया जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सरकारी काम को बाधा पहुंचाते हुए काम रोक दिया. सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस वहां पहुंची, तो सभी आरोपी फरार हो गये.सेंटर नहीं खोलने की शिकायत की, तो भड़क गये सीएचओ : संजय पांडेय
इधर, आरोपी संजय पांडेय का कहना है कि कर्मियों से मारपीट व सरकारी काम में कोई बाधा नहीं पहुंचाया गया है. सेंटर नियमित नहीं खोलने की शिकायत लेकर सीएचसी के पास गये थे. लेकिन शिकायत सुनते ही सीएचओ भड़क गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है