शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में खाने में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है. धनबाद जिला युवा कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को धनबाद के सिटी सेंटर स्थित होटल में सर्व किये खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत फूड सेफ्टी अधिकारी से की. इसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार जांच करने पहुंचें. उन्होंने प्रतिष्ठान के किचन व पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट आदि की जांच की. बताया कि पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट अप टू डेट था. पेस्ट कंट्रोल का नियमत: पालन किया जा रहा है. किचन में कहीं भी कॉकरोच नहीं मिला. प्रतिष्ठान के संचालक व शिकायत कर्ता दोनों को नोटिस देकर बुलाया जायेगा. उनका पक्ष सुनने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इधर, गोपाल कृष्ण ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ उक्त प्रतिष्ठान पहुंचे. यहां उन्होंने खाने का आर्डर दिया. जब खाना सर्व किया गया, तो एक प्लेट में उन्हें भाेजन में कॉकरोच मिला. इसकी शिकायत फूड सेफ्टी अधिकारी से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है