24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कोलकर्मियों को हर साल मिलेंगी तीन पैंट-शर्ट, धुलाई को हर माह 187 रुपये

कोल इंडिया बोर्ड की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

कोल इंडिया अपने कर्मचारियों को साल में तीन पैंट-शर्ट देगी. साथ ही, 187.50 रुपये प्रति माह धुलाई भत्ता का भी भुगतान करेगी. कंपनी के नर्सिंग स्टाफ के लिए धुलाई भत्ता 218.75 रुपये प्रति माह होगा. कोल इंडिया बोर्ड की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. बताते चलें कि ड्रेस कोड के तहत पुरुष कोलकर्मियों के लिए डार्क नेवी ब्लू फॉर्मल पैंट और लाइट स्काई ब्लू फॉर्मल शर्ट तय किया गया है, वहीं महिलाओं को मैरून कुर्ती या साड़ी और काला ब्लाउज या सलवार और दुपट्टा पहनना होगा. ड्रेस कोड के तहत कोलकर्मियों के कपड़ों पर कुल वित्तीय खर्च लगभग 275 करोड़ रुपये आयेगा. यह खर्च मई 2025 के मैनपावर 2,19,951 के आधार पर अनुमानित है. ड्रेस कोड के प्रस्ताव को कोल इंडिया के बोर्ड में प्रस्तुत किया जायेगा. सूचना के मुताबिक, बोर्ड की आगामी बैठक में इस पर मुहर लगेगी. कोल इंडिया के जीएम (एचआर) गौतम बनर्जी ने दस्तावेज तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है. बता दें कि ड्रेस कोड के लिए गठित कमेटी में विवाद के बाद अंतिम फैसला एपेक्स जेसीसी में लिया गया था. अब इसे मंजूरी के लिए कोल इंडिया के बोर्ड में प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel