Dhanbad News : एट लेन मार्ग के डी-नोबिली स्कूल भूली के समीप शनिवार को बाइक से डिवाइडर में टकरा कर घायल हुए तीन लोगों में से एक की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. मृतक बड़की बौआ 7 नबंर निवासी बीसीसीएलकर्मी नंदलाल भुइयां (50) विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कार्यरत था. रविवार को दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव बड़की बौआ 7 नंबर आवास लाया गया, तो परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के दो पुत्र एक पुत्री है. सूचना पाकर जिप सदस्य मो इसराफिल उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी, दाह-संस्कार लिलौरी मंदिर श्मशान घाट पर किया गया. दुर्घटना में अन्य दो घायलों का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि शनिवार को बाइक पर सवार होकर सोरीटांड रिश्तेदार के यहां बाइक से गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए जा रहे तीनों डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है