कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश के कोयला श्रमिकों के नाम एक पत्र जारी किया है. उन्होंने कामगारों के ऐतिहासिक योगदान की सराहना करते हुए एक अरब टन कोयला उत्पादन की उपलब्धि को श्रमिकों की मेहनत का परिणाम बताया है. मंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि यह मात्र एक आंकड़ा नहीं, बल्कि श्रमिकों के साहस, तपस्या व राष्ट्र सेवा के प्रति निष्ठा का प्रमाण है. कहा कि कोयला श्रमिक देश की ऊर्जा, खाद्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के अनदेखे स्तंभ है.
सभी श्रमिकों को मिलेगा यूनिफार्म
इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंत्री ने श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए दो नयी सुविधाएं देने की घोषणा की. इसमें एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर और 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि शामिल है. इसके अलावा सभी श्रमिकों को यूनिफॉर्म (ड्रेस) दिया जायेगा. मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ कोयला क्षेत्र के श्रमिकों की भावना और योगदान में पूरी तरह परिलक्षित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

