Coal India News| धनबाद, मनोहर कुमार : कोयला मंत्रालय ने नये वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य तय कर दिया है. कंपनी को 863 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा. वहीं 895 मिलियन टन कोयला डिस्पैच और 2100 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवर बर्डन (ओबी) निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. झारखंड स्थित कोल इंडिया की 3 अनुषंगी कंपनियों की बात करें, तो बीसीसीएल को 46 मिलियन टन, इसीएल को 58 मिलियन टन और सीसीएल को 105 मिलियन टन कोयला उत्पादन का टारगेट मिला है. तीनों कंपनियों को क्रमश: 47 मिलियन टन, 59 मिलियन टन और 108 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया है. ओबी निकासी का लक्ष्य क्रमश: 175 मिलियन क्यूबिक मीटर, 158 मिलियन क्यूबिक मीटर और 157 क्यूबिक मीटर रखा गया है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
कोल इंडिया के अफसरों संग समीक्षा बैठक के बाद तय हुआ लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया का लक्ष्य 838.24 मिलियन टन उत्पादन और 838.20 मिलियन टन कोयला डिस्पैच है. इसके मुकाबले कोल कंपनियां अप्रैल से फरवरी तक करीब 695.27 मिलियन टन उत्पादन और 694.05 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर सकी हैं. चालू वित्त वर्ष की लक्ष्य प्राप्ति और नये वित्त वर्ष के रोडमैप को लेकर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस महीने के प्रथम सप्ताह में कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें लक्ष्य के मुताबिक, उत्पादन और डिस्पैच सुनिश्चित करने और नये वित्त वर्ष के लक्ष्य के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Indian Railways News: ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन सेवा बाधित, देखें Video
डब्ल्यूसीएल के उत्पादन लक्ष्य में कोई वृद्धि नहीं
वित्त वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के लक्ष्य पर गौर करें, तो कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया के उत्पादन लक्ष्य में करीब 24.76 मिलियन टन की वृद्धि की है. डिस्पैच लक्ष्य में करीब 56.8 मिलियन टन की बढ़ोतरी की गयी है. एमसीएल के उत्पादन लक्ष्य में 12 मिलियन टन, बीसीसीएल को 1 मिलियन टन, इसीएल को 4 मिलियन टन, सीसीएल को 5 मिलियन टन और एनसीएल के लिए करीब 1 मिलियन टन की वृद्धि की गयी है. डब्ल्यूसीएल के उत्पादन लक्ष्य में कोई वृद्धि नहीं की गयी है.
कोल इंडिया की किस कंपनी को कितना मिला है लक्ष्य
कंपनी | उत्पादन (मिलियन टन) | डिस्पैच (मिलियन टन) | ओबी (मिलियन टन) |
बीसीसीएल | 46.00 | 47.0 | 175.0 |
इसीएल | 58.00 | 59.0 | 158.0 |
सीसीएल | 105.00 | 108.0 | 157.0 |
एनसीएल | 140.00 | 141.0 | 500.0 |
डब्ल्यूसीएल | 69.00 | 70.0 | 390.0 |
एसइसीएल | 208.00 | 220.0 | 360.0 |
एमसीएल | 237.00 | 250.0 | 360.0 |
कोल इंडिया | 863.00 | 895.00 | 2100.00 |
इसे भी पढ़ें
10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट
Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा
Video: गढ़वा के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, हेमंत सोरेन ने शोक जताया
होली में सतायेगी गर्मी, 39 डिग्री के पार पहुंचा झारखंड का तापमान, अभी 5 डिग्री और चढ़ेगा पारा