Dhanbad news: सीएमडब्ल्यूयू ने 20 मई की एकदिवसीय आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर खुदिया कोलियरी में गेट मीटिंग की. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार 44 श्रम कानूनों को चार कोडों में बदल कर मजदूर विरोधी कानून लागू करना चाह रही है. इससे मजदूर पूंजीपतियों का गुलाम बन जायेंगे. इसको लेकर निरसा व कुमारधुबी में सड़क जाम करने का फैसला किया गया. सभा को कृष्ण सिंह, हरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा ने संबोधित किया. मौके पर महेंद्र यादव, शिवजी तुरी, सतीश दास, अमन दस, विकास मोदी, सैयद अजहरुद्दीन, जिद अंसारी, सुमित बाउरी, संतोष बाउरी, इमरान अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है